भारतीय अर्थव्यवस्था : संपूर्ण जग सध्या भारतीय अर्थव्यवस्थेवर विश्वास व्यक्त करत आहे. आता आंतरराष्ट्रीय नाणेनिधीनेही (IMF) त्याला मान्यता दिली आहे. मंगळवारी जारी केलेल्या आपल्या अहवालात, IMF ने अंदाज व्यक्त केला आहे की आर्थिक वर्ष 2025 मध्ये भारतीय अर्थव्यवस्था सुमारे 6.8 टक्के वेगाने वाढेल. आंतरराष्ट्रीय नाणेनिधीने म्हटले आहे की, सरकारने खर्च केलेली रक्कम भारतीय अर्थव्यवस्थेला पुढे नेण्यात सर्वात महत्त्वाची भूमिका बजावेल.
भारत सरकार के निवेश से दौड़ती रहेगी इकोनॉमी
आईएमएफ ने एशिया और पैसेफिक के लिए जारी रीजनल इकोनॉमिक आउटलुक में कहा कि चीन और भारत दोनों की आर्थिक वृद्धि दर संतोषजनक रहने वाली है. भारत में सरकार द्वारा किया जा रहा निवेश अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा. आईएमएफ के एशिया एवं पैसेफिक डिपार्टमेंट के डायरेक्टर कृष्णा श्रीनिवासन ने कहा कि भारत और फिलीपींस की इकोनॉमी बेहतर दिशा में जा रही हैं. इन दोनों ही देशों में घरेलू डिमांड तेजी से बढ़ रही है.
जनवरी के अनुमान में किया इजाफा
इंटरनेशनल मॉनेट्री फंड ने जनवरी में भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए 6.5 फीसदी की वृद्धि दर का अनुमान लगाया था. अब इसे बढ़ाकर 6.8 फीसदी कर दिया गया है. इसके अलावा वित्त